Kusum A

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना घटक "अ"

निविदा की प्रक्रिया

1. विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित सीलिंग दर रु. 3-07/- प्रतियूनिट पर रिवर्स बीडिंग से प्राप्त दर पर विद्युत का क्रय | सुलभ सन्दर्भ हेतु MPERC का टेरिफ आर्डर www.mprenewable.nic.in पर उपलब्ध |
2. निविदा की प्रक्रिया ऑनलाइन व विद्युत कंपनी द्वारा चिन्हित सबस्टेशनों के लिए की जाएगी |
3. सबस्टेशनों पर किसानों द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन की जानकारी www.cmsolarpump.gov.in पर उपलब्ध।
4. योजनान्तर्गत निविदा दस्तावेज निगम की वेबसाइट www.mprenewable.nic.inपर निःशुल्क उपलब्ध।
5. निविदाकर्ता के पास वैध क्लास-3 डिजिटल सिग्नेचर होना आवशयक है |
6. इच्छुक निविदाकर्ताओ को रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर वेब पोर्टल https://www.bharat-electronictender.com/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ।
7. निविदाकर्ता रजिस्ट्रेशन उपरांत निर्धारित निविदा शुल्क जमा कर निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे |
8. निविदा दस्तावेज एवं वेब पोर्टल पर दिए निर्देशों के अनुरूप, निविदा भरने की कार्यवाही कर सकेंगे ।
9. पोर्टल पर निविदा भरने सम्बन्धी तकनीकी सहयोग व अन्य जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर:- 0124-4229071, 0124-4229072, 8789029238, 9717038132 पर सम्पर्क कर सकते है ।
10. प्रत्येक सबस्टेशन पर एक से अधिक निविदाकर्ता भाग ले सकते है परन्तु एक निविदाकर्ता एक सबस्टेशन पर ही निविदा डाल सकेंगा ।
11.PPA का ड्राफ्ट सुलभ सन्दर्भ हेतु www.mprenewable.nic.in पर उपलब्ध |

MPERC order kusum -A