Kusum A

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना घटक "अ"

योजना की जानकारी

1. कृषकों को अनुपयोगी या पड़त भूमि पर सोलर संयत्र लगाकर नियमित आय का विकल्प।
2. अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित 500 किलोवाट से 2 मेगावाट तक के विकेन्द्रीकृत ग्राउण्ड माउन्टेड/ग्रिड संयोजित विद्युत संयंत्र की चिन्हित प्रदेश के 900 से अधिक सबस्टेशनों के 5 किलोमीटर की परिधि में स्थापना।
3. कृषक / कृषकों का समूह / सहकारी संस्थान / पंचायत / फारमर प्रोड्यूसर आर्गनाईजेशन / वाटर यूजर एसोसिएशन इत्यादि को पात्रता ।
4. किसी डेवलपर/सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से स्थापना कार्य कराने का विकल्प-डेवलपर/ सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा कृषकों को भूमि उपयोग का किराया प्रति एकड़ प्रति वर्ष अथवा प्रति यूनिट बिजली उत्पादन की दर से देय। 5. ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित विद्युत सब-स्टेशनों के 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित भूमि पर सोलर संयत्र स्थापना हेतु इच्छुक कृषक / कृषकों का समूह / सहकारी संस्थान / पंचायत / फारमर प्रोड्यूसर आर्गनाईजेशन / वाटर यूजर एसोसिएशन / डेवलपर इत्यादि https://forms.gle/tJqEsiCD3p25y6wC6पर आवेदन कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री कुसुम ‘अ’ योजना में पंजीयन की नवीन सरलीकृत पारदर्शी एवं प्रतिस्‍पर्धात्‍मक चयन प्रक्रिया

PM KUSUM-A List of Substations

Format for request to add new substation

MNRE Guideline PM KUSUM dated 17.01.2024

Approved PPA by MPERC

Expression of Interest for land bank

PM KUSUM - A Tariff Order of MPERC