Kusum A

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना घटक "अ"

योजना की जानकारी

1. कृषकों को अनुपयोगी या पड़त भूमि पर सोलर संयत्र लगाकर नियमित आय का विकल्प।
2. अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित 500 किलोवाट से 2 मेगावाट तक के विकेन्द्रीकृत ग्राउण्ड माउन्टेड/ग्रिड संयोजित विद्युत संयंत्र की चिन्हित प्रदेश के 900 से अधिक सबस्टेशनों के 5 किलोमीटर की परिधि में स्थापना।
3. कृषक / कृषकों का समूह / सहकारी संस्थान / पंचायत / फारमर प्रोड्यूसर आर्गनाईजेशन / वाटर यूजर एसोसिएशन इत्यादि को पात्रता ।
4. किसी डेवलपर/सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से स्थापना कार्य कराने का विकल्प-डेवलपर/ सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा कृषकों को भूमि उपयोग का किराया प्रति एकड़ प्रति वर्ष अथवा प्रति यूनिट बिजली उत्पादन की दर से देय। 5. ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित विद्युत सब-स्टेशनों के 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित भूमि पर सोलर संयत्र स्थापना हेतु इच्छुक कृषक / कृषकों का समूह / सहकारी संस्थान / पंचायत / फारमर प्रोड्यूसर आर्गनाईजेशन / वाटर यूजर एसोसिएशन / डेवलपर इत्यादि https://forms.gle/tJqEsiCD3p25y6wC6पर आवेदन कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री कुसुम ‘अ’ योजना की नवीन सरलीकृत वॉक-इन (Walk-In) प्रक्रिया

PM KUSUM-A List of Substations

Updated List of Added Substations

ध्यानाकर्षण- कुसुम 'ए' के आवेदकगण हेतु सूचना

Format for request to add new substation

MNRE Guideline PM KUSUM dated 22.07.2019

Approved PPA by MPERC

Expression of Intrest for land bank

PM KUSUM - A Tariff Order of MPERC