मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना

SOLAR PUMP PROGRAMME 

प्रदेश के किसानों के लिए अगले 5 वर्षों में 2 लाख सोलर पम्प स्थापना का लक्ष्य

सोलर पम्प स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसमें भारत शासन व मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजनांतर्गत कृषक को सोलर पम्प का लाभ इस शर्त पर दिया जाएगा कि कृषक की कृषि भूमि के उस खसरे/बटांकित खसरे पर भविष्य में विद्युत पम्प लगाये जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान देय नहीं होगा। कृषक द्वारा स्वप्रमाणीकरण भी दिया जाएगा कि वर्तमान में कृषक के उस खसरे/बटांकित खसरे की भूमि पर विद्युत पम्प संचालित/ संयोजित नहीं है। यदि सम्बन्धित कृषक उक्त विद्युत पम्प का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है, तब उसे सोलर पम्प स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है।

 

   

   

   

Note : For more details visite www.cmsolarpump.mp.gov.in

 
 

Solar Hybrid:-

WIND SOLAR HYBRID PROGRAMME 

Under this programme the wind solar hybrid system can be installed at a place were annual average wind speed is above 15 Kmph (4.17 m/s) at 20 mtr height. These systems are combination of wind & solar photovoltaic. system in the ratio  of 60 %  wind energy & 40 % solar photovoltaic.

At present the install capacity of Wind solar hybrid system is 24 kw. The wind solar hybrid system installed at RGTU Bhopal of 2X12 kw capacity. The proposal of about 50 KW system at Mandu (District Dhar) & Dodi Restaurant (District Sehore) etc is being prepared